सोच बदलो गांव बदलो यात्रा

वैचारिक जागरूकता किसी भी समाज के विकास का आधार होती है । सोच बदलो गांव बदलो यात्रा के मूल उद्देश्य गांवों में जन जागरूकता और विकास के प्रति जनचेतना पैदा करना, गांव की समस्याओं और संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श, गांव के विकास में गांववालों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना, सरकारी योजनाओं की समुचित जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना इत्यादि हैं। वर्तमान परिदृश्य में हमारे गाँवों में जागरूकता का अभाव, शिक्षा का निम्न स्तर, अच्छी सरकारी नौकरियों की कमी, आधारभूत सुविधाओं (जैसे पीने योग्य पानी, पक्की सड़क, घरों में शौचालय) का अभाव, क्षेत्र में रोजगार के कम अवसर / विकल्प, अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, पानी की कमी के कारण कमजोर खेती, सरकारी योजनाओं व विकास कार्यक्रमों के विषय में जानकारी का अभाव, इन सबके चलते हमारे ग्रामीण परिवेश के लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है। इन समस्याओं का समाधान खोजने के लिए, हमारी युवा पीढ़ी ने "सोच बदलो - गाँव बदलो यात्रा" निकालने का निश्चय किया है|

जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

पानी को लेकर पूरी दुनिया में बढ़ने वाली मुश्किलों के चलते बेहतर है कि बारिश की एक-एक बूँद को बचाया जाए और हर नागरिक को अपनी इस जिम्मेदारी का अहसास कराया जाए। सदियों से हमारे पूर्वज इस दिशा में काम करते रहे हैं। हाल-फिलहाल में भी इस दिशा में तेजी से काम हुआ है।

गतिविधियां

27 अगस्त 2018 से 28 अगस्त 2018

कांकरेट गांव में एक मजबूत ग्राम विकास समिति की स्थापना हो चुकी है |

कांकरेट गांव में एक मजबूत ग्राम विकास समिति की स्थापना हो चुकी है | सभी ग्रामवासियों का बहुत अच्छा सहयोग रहा इसी के साथ गांव के कई पहलू पहलुओं को टीम KVS ने आशानी से सुलझा दिया इसी के साथ स्कूल की कई समस्याओं का टीम ने मंच पर ही समाधान...

अधिक पढ़ें

07 अगस्त 2018 से 08 अगस्त 2018

बदलाव की लहर (SBGBT), स्मार्ट गाँव धनोरा

साथियों आज जिले में ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए विकास के लिए एक अभियान सा चल रहा है और यह जरूरी भी है किन्ही कारणवश अपना जिला पहले से काफी पिछड़ा था लेकिन आज विकास की ओर अग्रसर है आज रविवार 5 अगस्त 2018 जयवीर पोरवाल सरपंच ग्राम...

अधिक पढ़ें

07 अगस्त 2018 से 08 अगस्त 2018

बदलाव की लहर (SBGBT), स्मार्ट गाँव धनोरा

साथियों आज जिले में ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए विकास के लिए एक अभियान सा चल रहा है और यह जरूरी भी है किन्ही कारणवश अपना जिला पहले से काफी पिछड़ा था लेकिन आज विकास की ओर अग्रसर है आज रविवार 5 अगस्त 2018 जयवीर पोरवाल सरपंच ग्राम...

अधिक पढ़ें