दोस्तों नमस्कार! सोच बदलो गांव बदलो यात्रा का 24 वीं पड़ाव आँगई के पास गाँव भवनपुरा गाँव के कर्मठ कार्यकर्सिटी के विशेष अनुरोध पर मुख्य टीम (SBGBT) के मार्गदर्शन में दिनांक 07 जून 2018 भवनपुरा गाँव पहुँचे। गाँव के ही सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री दामोदर जी, युवाओं व ग्रामीणों की माँग पर इस कार्यक्रम को लेकर चल रहे कीर्तन कार्यक्रम के साथ शामिल कर सामाजिक चेतना व जन जागरूकताूपता का अनूठा संगम किया गया। जहाँ दूर लिफ्ट से आये सेकड़ो लोगो की भीड़ ने टीम के जागरुकता अभियान के बारे में जाना व समाज मे भाईचारा, प्रेम बढ़ाने और विकास में भागीदारी पर जोर दिया। गांव के ही वरिष्ठ अध्यापक श्री राजकुमार जी ने गांव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि यहां की मुख्य समस्या छोटे रास्ते और सामुदायिक भवन की है। अभियान को संबोधित करते हुए टीम के सदस्य देवेंद्र सिंह ने लोगो छोटी छोटी बातो पर न झगड़ने, समाज मे सौहार्द बनाने व छोटे बच्चों को व्यसनों से दूर रखने के गुण सिखाये। टीम के लक्षणक और सब के आदरणीय ज्ञान के पुरोधा और महान शिक्षाविद गोविंद गुरु जी ने लोगो को अपने मधुर काव्य के माध्यम से गांव हित मे कार्य करने के बारे में प्रेरित किया। जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को टीम के उद्देश्यों के साथ साथ गांव का विकास किस प्रकार किया जा सकता है उसके विषय में विस्तृत चर्चा की गई | यह कार्यक्रम इस दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण रहा की टीम सहयोगियों ने ग्राम वासियों और कीर्तन में आए लोगों से भी बहुत कुछ कहा। इस कार्यक्रम के बाद टीम के सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिनके भविष्य के कार्यक्रमों में ध्यान रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में उनके मार्गदर्शन श्री गोविंद जी श्री देवेंद्र जी के साथ साथ कवि अजय रावत, प्रेम रावत, जोन सिंह, राकेश मीणा, रामफल, हेमू सर, नरेंद्र, रूप सिंह, विजय, कप्तान, महेंद्र, श्रीनिवास,