किसी भी समाज का भविष्य उसकी वर्तमान युवा पीढ़ी और पहचान पीढ़ी (बच्चों) पर निर्भर करता है | यह स्थापित सत्य है कि यदि कोई भी समाज को अवनति और विनाश की ओर ले जाना है तो उसकी वर्तमान और खोज पीढ़ी को कुसंस्कार कर दो | जब बच्चों और युवा पीढ़ी में शिक्षा व संस्कारों का अभाव होगा तो समाज का विनाश होना तय है यह समाज का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के अभाव में ज्यादातर युवा पीढ़ी भटकी हुई है और बच्चों को भी अच्छी शिक्षा और संस्कार नहीं दिए जा रहे हैं। अच्छी शिक्षा और संस्कारों के अभाव में हमारा युवावर्ग-निराश होकर गलत रास्ते पर जा रहा है | सोच बदलो गांव बदलो टीम अपने प्रयासों से हमारी युवा पीढ़ी का उचित मार्गदर्शन करने और बच्चों में अच्छे संस्कार देने का छोटा सा प्रयास कर रही है | "पढ़े-आगे बढ़े" कार्यक्रम समान उद्देश्य को ध्यान में रखकर संचालित किया जा रहा है | इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने और समाज और राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है | सोच बदलो गाँव बदलो टीम का मानना है कि यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएँ और उनका उचित मार्गदर्शन किया जाए तो समाज का भविष्य सुन होगा | दोस्तों क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के बाद में आओ पढ़े आगे बढ़े प्रोग्राम सोच बदलो गांव बदलो टीम का एक अनोखा प्रयास है जिसमें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में पढ़े-लिखे लोग समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने के लिए भाग ले रहे हैं। हमारी टीम के आधारस्तंभ श्री लाखन सिंह जी व श्री देवेंद्र जी और उनके साथीअमित जी, लवकेश जी, भगवान दास जी, रुप सिंह जी, महेन्द्र जी, श्री निवास जी विद्यालयों में जाकर अपने ओजस्वी भाषण से बच्चों को नई जान डाल रहे हैं। उन का मूल मंत्र है- "जैसा हम सोचते हैं" "जैसा हम सुनते हैं" "जैसा हम बोलते हैं" "हम वैसे ही चले जाते हैं" मैं आप सब लोगों से निवेदन करता हूं कि आप भी अपने क्षेत्र में और अपने गांव में विद्यालयों में जाकर बच्चों को जरूर बहना और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें | हमारा मानना है कि यदि हम अपने इन प्रयासों से एक बच्चे को भी सही मार्ग दर्शन देकर एक अच्छा इंसान बना पाए तो यह हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी क्योंकि एक और एक हमेशा दो नहीं होते हैं; एक और एक मिलकर भी बनाते हैं | आओ मिलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करें और समाज को आगे ले जाने में अपने योगदान और अपनी जिम्मेदारी को पूरी करें। एक और एक मिलकर भी बनाते हैं | आओ मिलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करें और समाज को आगे ले जाने में अपने योगदान और अपनी जिम्मेदारी को पूरी करें। एक और एक मिलकर भी बनाते हैं | आओ मिलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करें और समाज को आगे ले जाने में अपने योगदान और अपनी जिम्मेदारी को पूरी करें।