उत्थान कोचिंग संस्थान का विहंगम दृश्य
साथियों उत्थान कोचिंग संस्थान का नया टैस्ट शुरू हो चुका है | कोचिंग में उपस्थित छात्र-छात्राओं को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि कितने बच्चों का भविष्य उत्थान भवन के साथ जुड़ा हुआ है सोच बदलो गांव बदलो टीम का प्रयास है इन जरूरतमंद बच्चों के सपनों को पंख दिए जाना | टीम का यह प्रयास है कि बिना किसी जातीय, धार्मिक या अन्य भेदभाव के बच्चों को देश का एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रयास किए जाएं बच्चों का उचित मार्गदर्शन हो और युवा ओम की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग हो | उत्थान कोचिंग संस्थान केवल रोजगार देने तक सीमित ना होकर अच्छे नागरिक बनाने की फैक्ट्री बनना चाहता है | युवाओं को एक अच्छे मानव संसाधन के रूप में विकसित करना चाहता है और गरीब लोगों को भी विश्वास दिलाना चाहता है कि आपके बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा |
मैं सोच बदलो गांव बदलो टीम के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जो कोचिंग संचालन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं। मैं उसका भी धन्यवाद ज्ञापन करता हूँ जो उत्थान भवन की नींव को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे रहा है |
जय जय जय SBGBT