"सोच बदलो - गाँव बदलो टीम" का नया प्रमाण "
# शिक्षा_पाओ_ज्ञान_बढाओ
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की एक अभिनव पहल।
गुणवत्ता पूर्ण व रोजगारोन्मुखी शिक्षा, वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके साथ-साथ ग्रामीण छात्रों में आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना भी समय की मांग है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोच बदलो गांव बदलो टीम ने एक नन्हा सा कदम उठाया है "शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ।"
इसकी शुरुआत करते हुए आज दिनांक 13-02-2018 मंगलवार को "धनौरा विकास समिति" व "सोच बदलो गांव बदलो टीम" के तत्वाधान में "शिक्षा पाओ - ज्ञान बढाओ प्रतियोगिता" का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनौरा किया गया था। जिसमें कक्षा 6-10 के 255 बच्चों ने भाग लिया। इसी कार्यक्रम को आगे भी कई गांव स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे गांव के बच्चो में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा हो सकेगा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की मृत्यु स्थिति और शिक्षा से ज्ञान व ज्ञान से समझ व समझ से विचार और फिर विचारों से विद्वान बनने की प्रक्रिया को समझाकर उन्हें इनोवेटिव बनाना ही हमारा लक्ष्य है!
इस आयोजन में आस पास के सभी गांव के छात्रों ने भाग लिया। इससे पहले सोच बदलो गांव बदलो टीम के द्वारा "आओ पढ़ें - आगे बढ़ें", "ग्रीन विलेज - क्लीन विलेज" व "सोच बदलो - गांव बदलो यात्रा" के रूप में जन जागरूकता अभियान चलाए गए; जो आज भी निरन्तर जारी हैं। टीम के इन छोटे-छोटे कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप गांव में लोग अपने स्तर पर ही विकास समितियों बनाकर अपनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और साथ ही सरकार के साथ विकास में जन भागीदारी भी निभा रहे हैं।
परीक्षा में छात्र और छात्राओं ने समान रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को जीवन दी के रूप में एक स्टेशनरी का वितरण भी किया गया! इस दौरान बच्चों में उमंग, उत्साह और भरपूर जोश देखने लायक था। प्रतियोगिता के परिणाम के बाद प्रत्येक कक्षा से 3-3 बच्चों को सम्मानित / पुरस्कृत किया जाएगा! परीक्षा संचालन और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम रावत, बचनसिंह, राजवीर, महेश,
भगवान दास, छोटू सर और गांव के कई गणमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई!