19 जुलाई 2018 गाँव
गांव के सामूहिक कार्य के सामूहिक रूप से जनभागीदारी से ही बेहतर रूप से सम्पन्न किए जा सकते हैं। सामूहिक कार्य द्वारा न्यूनतम खर्च, गांव की कम से कम जमीन का बेहतर सदुपयोग किया जा सकता है। मूल्यांकन में पानी का अभाव प्रमुख समस्या है। राजस्थान सरकार की जल नीति में भी यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि मूल्यांकन में हर तीसरे साल अकाल पड़ता है। मतलब हर तीसरे साल अकाल पड़ना अवश्यम्भावी है। फिर भी हम हाथ पर हाथ धरे हुए सरकार और प्रशासन की ओर ताकते रहते हैं। कुछ नहीं होता, वही ढाक के तीन पात। अगर गांव के लोग एकजुट हो जाएं, गांव के पानी को बाहर न बह जाने दे, उसे जगह-जगह एकत्र कर ले तो रेज का हर गांव पानी की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। जब तक हम विशेष रूप से पढ़े-लिखे लोग अपनी जबावदेही को नहीं समझेंगे, यह साकर करना मुश्किल है। इसलिए आज हमारे सहयोगी,
19 जुलाई 2018
19 जुलाई 2018
२३ मई २०१ 201
२३ मई २०१ 201
१३ मार्च २०१ ९
19 जुलाई 2018
19 जुलाई 2018
२३ मई २०१ 201
२३ मई २०१ 201
१३ मार्च २०१ ९
19 जुलाई 2018
19 जुलाई 2018